स्वागतम्

शब्दाक्षर पर पधारने हेतु आपका आभार। आपकी उपस्थिति हमारा उत्साहवर्धन करती है, अत: कृपया अपनी टिप्पणी अवश्य दर्ज़ करें। - रवि प्रताप सिंह।

Tuesday 18 December 2012

स्नातक-सम्मान एवं परिसंवाद सम्पन्न

                 बांग्ला अकादमी के जीवनानंद सभागार में शानिवार 15 दिसम्बर 2012 की शाम एक राष्ट्रीय परिसंवाद सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के स्वामी ईशात्यानंद, कलकत्ता विश्व विद्यालय की हिन्दी प्रोफेसर डॉ. राजश्री शुक्ला एवं चार्बाक दर्शन के विद्वान स्वामी अक्षय चैतन्य ने युवा स्नातकों को भारत के वादों, सम्प्रदायों एवं विचारधाराओं से परिचित कराते हुए उनके विचारों को भारतीयता की ओर मोड़ने की कोशिश की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में 'शब्दाक्षर' अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह को भी सदीनामा संपादक जितेन्द्र जितांशु ने आमंत्रित किया। इसके बाद सम्मान समारोह में कलकत्ता विश्व विद्यालय के स्नातक छात्रों को सदीनामा उन्नयन सम्मान दिये गये। समारोह की शुरुआत डॉ. कमलेश जैन के वक्तव्य से हुई। संस्कृत के लिए उदय शंकर खाटुआ, अनिरुद्ध कर, पियाली साधुखान, सौम्यजीत सेन, मैमिता सरकार, अर्पिता चटर्जी, बांग्ला श्रीपर्णा राय, अदिति बनर्जी, मल्लिका मंडल, सौमिक चक्रवर्ती, राजकुमार मिगिर, सुगीपर्न राय, अंग्रेजी- सौमरिता गांगुली, सिद्धार्थ दे, उर्द में 2011 के लिए सवा आलम(प्र.), फलकनाज(द्वि.), मो. अल्तमश खालीय(तृ.), 2012 सीरत परवीन(प्र.), तलीम परवीन, आफरीन खातून(तृ.) हिन्दी में प्रथम(2011) प्रीतम साव, द्वितीय प्रीति कुमारी सिंह, तृतीय अनिल कुम्हार तथा 2012 के लिए रुपेश कुमार साव, पूजा पाठक, चुम्की दे को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिये गये। संचालन सदीनामा के संपादक जितेन्द्र जितांशु एवं धन्यवाद प्रभाकर चतुर्वेदी ने रखा।

कार्यक्रम की छवियाँ

 मंच संचालन करते जितेन्द्र जितांशु
 सभागार का दृष्य
 वक्तव्य रखती हुईं शिक्षिका कमलेश जैन
 मंचासीन वक्ता
 कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यिक संस्था 'शब्दाक्षर' के अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह

 शिक्षाविद् डॉ. राजश्री शुक्ला वक्तव्य रखती हुईं
यथोक्त

श्रवण मुद्रा में तल्लीन छात्र-छात्राएं

निम्न छवियों में पुरस्कार वितरण करते हुए स्वामी ईशात्मानन्द



 ------------------------------------------------------------------------------------------------------------

निम्न छवियों में पुरस्कार वितरण करते हुए स्वामी अक्षय चैतन्य


 ------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 हर्षित मुद्रा में पुरस्कृत मेधावी छात्रा मल्लिका

------------------------------------------------------------------------------------------------------------

कलकता विश्वविद्यालय की विदुषी प्रो. डॉ राजश्री शुक्ला द्वारा पुरस्कार वितरण 






------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 और छात्र उद्गार के साथ कार्यक्रम का समापन

प्रस्तुतिकरण-'शब्दाक्षर' अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह





No comments:

Post a Comment